। देश इस समय कोरोना संक्रमण के डर से अपने घरों में परिवार के साथ कैद हैं। राजधानी पटना ही नहीं पूरी दुनिया में कोरोना लायरस ने कोहराम मचाया है। मुसीबत की इस घड़ी में अपनी जान की परवाह किये बगैर पुलिस कर्मी, निगम कर्मी, डॉक्टर, नर्स, गैस वेंडर, विद्युत कर्मी, डिलेवरी ब्यॉय अपनी ड्यूटी पर डटे हैं, जो हमारे लिए योद्धा बने हुए हैं। उन योद्धाओं में से एक हैं शास्त्री नगर में रहने वाले शिवजी साह।