कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने शुक्रवार को कहा कि इसने 1.37 लाख निकासी के दावों का निपटान किया है। इस निकासी के तहत EPFO ने 280 करोड़ रुपये दिए हैं। लॉकडाउन के दौरान ईपीएफओ सक्सक्राइबर्स को इससे काफी राहत मिली है। श्रम मंत्रालय ने एक बयान में कहा है, 'कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने देश भर से आए 1.37 लाख निकासी के दावों का निबटान किया है और कोरोना वायरस से लड़ाई के लिए सब्सक्राइबर्स के लिए किए गए विशेष प्रावधान के तहत 279.65 करोड़ रुपये वितरित किए गए हैं।'
बयान के अनुसार, पहले ही सब्सक्राइबर्स के खातों में पैसा भेजना शुरू कर दिया गया है। ईपीएफओ ने ये दावे पिछले 10 दिनों में निपटाए हैं। मौजूदा सिस्टम उन सभी आवेदनों की प्रोसेसिंग 72 घंटे से कम समय में कर रहा है जिनका KYC हो चुका है। दूसरे श्रेणी के जरिये दावा करने वाले सब्सक्राइबर्स भी इस महामारी से लड़ने के लिए दावा कर सकते हैं। हालांकि, यह इस बात पर निर्भर करेगा कि उनकी KYC की स्थिति क्या है। श्रम मंत्रालय ने कहा कि क्लेम की प्रोसेसिंग जल्द से जल्द हो इसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।