बंगाल में कोरोना वायरस से संक्रमित एक और रोगी की मंगलवार को मौत हो गई। बताया जा रहा है की सर्दी खांसी और बुखार से पीड़ित होने के बाद उक्त व्यक्ति को कोलकाता से सटे हावड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया था । जहां उसकी मंगलवार तड़के मौत हो गई। मौत के बाद पता चला कि उक्त व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित थे। इसी के साथ बंगाल में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या 3 हो गई है।
सोमवार को उत्तर बंगाल में एक महिला की मौत हो गई थी। दूसरी ओर कोरोना संक्रमित होने की तीन और मामले सामने आए हैं। इनमें से दो कोलकाता के ढाकुरिया और साल्टलेक स्थित निजी अस्पताल में भर्ती हैं।