कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए लॉकडाउन के मद्देनजर देशभर में लोग अपने घरों में बंद हैं। दूसरी ओर इस विषम परिस्थिति में भी सरहद की हिफाजत में हमारे जवान दिन- रात डटे हैं। अंतरराष्ट्रीय सीमा की रखवाली में जुटे जवानों के लिए कोई लॉकडाउन नहीं है। बंगाल में भारत -बांग्लादेश सीमा की बात करें तो यहां सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान पूरी तरह मुस्तैद व अलर्ट हैं।
बीएसएफ के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर फ्रंटियर के डीआइजी सुरजीत सिंह गुलेरिया ने बताया कि बॉर्डर के ऊपर पहले की तरह हमारी पूरी कार्रवाई चल रही है। ऑपरेशनल ड्यूटी में कोई कमी नहीं हुई है। अंतरराष्ट्रीय सीमा के जरिए होने वाली किसी भी तरह की राष्ट्र विरोधी वह अन्य गैरकानूनी गतिविधियों को रोकने के लिए हमारे जवान चौबीसों घंटे मुस्तैद हैं। ग्राउंड पर हर जगह निगरानी की जा रही है है। उन्होंने बताया कि बॉर्डर पर ड्यूटी कर रहे जवानों की सुरक्षा के लिए भी सभी प्रकार के उपाय किए गए हैं। कोरोना से बचने के लिए जवान मास्क से लेकर सैनिटाइजर आदि का इस्तेमाल कर रहे हैं। बार-बार हाथ भी धो रहे हैं।