लॉकडाउन होने के बावजूद लोगों ने ट्रेनों में बुकिंग की गति तेज कर दी है। आलम यह है कि 15 अप्रैल और उसके बाद सफर करने के लिए लोग टिकट बुक करा रहे हैं। हालात यह है कि अब इस महीने बिहार जाने वाली अधिकतर ट्रेनों में कंफर्म टिकट नहीं मिल रही है।
बता दें कि ट्रेनों की आवाजाही 22 मार्च से बंद है। इससे कई लोग विभिन्न शहरों में फस गए हैं। उन्हें उम्मीद है कि 15 अप्रैल से ट्रेनें चलने लगेंगी और इस उम्मीद में वह भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आइआरसीटीसी) से टिकट ले रहे हैं।