गोरखपुर। इस समय जरूरी कार्यों से जुड़े विभागों को छोड़कर दूसरे सभी विभागों के कर्मचारियों की छुट्टी है। शहर में विकास की रूपरेखा तय करने वाले एक विभाग के कर्मचारी भी आजकल परिवार के सदस्यों के साथ समय बिताने में लगे थे। इसी बीच विभाग के बड़े साहब को एक जिम्मेदारी मिल गई। साहब को जिम्मेदारी मिलते ही मातहतों की छुट्टी भी मारी गई है। अब सुबह से शाम तक मातहत उस जिम्मेदारी को सफल बनाने में जुटे हैं। वे कोरोना वायरस से पैदा हुए इस संकट में असहाय एवं गरीबों की सेवा के काम में लगे हैं। कर्मचारियों का कहना है कि जनहित का काम करने में उन्हें कोई परेशानी नहीं है लेकिन उनकी व उनके परिवार की सुविधा का ख्याल भी रखा जाना चाहिए। वे कहते हैं कि कर्मचारी ड््यूटी पर आ ही रहे हैं तो विभाग खोलकर उनके वेतन की व्यवस्था भी समय से की जानी चाहिए।
कोरोना से मिल गई मोहलत