जमीन को लेकर हुए विवाद में मां-बेटे और बेटी पर लाठियों से हमला कर घायल कर दिया गया। पुलिस ने मामले की प्राथमिकी दर्ज कर घायलों को सीएचसी भिजवाया।
स्थानीय थाना क्षेत्र के सोनकर पुरवा भटपी में रामसमुझ व गोकरन के बीच जमीन का विवाद है। इस जमीन पर एक पक्ष द्वारा मिट्टी गिराई जा रही थी। मिट्टी गिराए जाने का विरोध करने पर कुसुमा देवी, बेटा रवि व बेटी निशा पर लाठियों से हमला कर दिया। जिससे तीनों घायल हो गए। थानाध्यक्ष राज कुमार सिंह ने बताया कि हमले करने के सभी आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। वहीं हमले में घायल हुए तीनों लोगों को खरगूपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया है।