. दिल्ली के निजामुद्दीन में तब्लीगी मरगज से लेकर जहां भाजपा नेता मुखर हैं। वहीं, दूसरी ओर राज्य में कोरोना संक्रमित रोगियों की संख्या के साथ-साथ मौत के आंकड़े बढ़ने को लेकर भी बंगाल भाजपा नेताओं ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष और सांसद लॉकेट चटर्जी ने तब्लीगी जमात की सभा में लोगों के शामिल होने को लेकर कहा कि ये वे लोग हैं, जो सरकार, पीएम यहां तक कि लॉकडाउन को भी नहीं मानेंगे। खुद तो संक्रमित होंगे और हजारों लोगों को संक्रमित करेंगे। निजामुद्दीन से पूरे देश में संक्रमण फैलेगा। इस मामले के दोषियों के खिलाख सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मक्का से लेकर वेटिकन सिटी तक बंद है, परंतु, वे लोग निजामुद्दीन में गुरेज नहीं हुआ। लॉकेट ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए कहा कि उनकी सरकार कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या छुपाई जा रही है