कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान डीडी नेशनल पर दो बार रामायण धारावाहिक का दोबारा प्रसारण किया जा रहा है, जिसे अभूतपूर्व सफलता मिली है। रामायण के री-टेलीकास्ट ने दर्शकों को उस दौर में पहुंचा दिया है, जब रामायण के प्रसारण के दौरान सड़कों पर सन्नाटा छा जाता था। रामायण की पुरानी यादों के बीच मुख्य भूमिकाएं निभाने वाले कलाकार भी यादों में लौट आये हैं, मगर दुख की बात यह है कि इनमें से कई अब इस दुनिया में नहीं रहे।
सुग्रीव (श्याम सुंदर कलानी)- संयोग की बात है कि रामायण के री-टेलीकास्ट से 2 दिन पहले ही श्याम सुंदर कलानी ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। श्याम सुंदर ने रामायण में सुग्रीव और बाली के किरदार निभाये थे। उन्होंने कुछ हिंदी फ़िल्मों में भी काम किया था। रामायण में सुग्रीव के किरदार ने उन्हें ख़ूब शोहरत दिलवाई। कलानी का निधन 26 मार्च को हुआ था।