आगरा लॉक डाउन में लोगों की सहूलियत के लिए दो अप्रैल को रामनवमी के दिन भी बैंक खुले रहेंगे। बैंकों में आम दिनों की तरह ही बैंकिंग होगी।
लॉकडाउन में अप्रैल माह में वेतन और पेंशन निकालने वालों को परेशानी न हो इसके लिए बैंकों का राम नवमी का अवकाश निरस्त कर दिया गया है। गुरुवार को जिले के सभी बैंक खुले रहेंगे। लोग अपनी बैंक शाखाओं से नकद लेनदेन, आरटीजीएस, एनईएफटी कर सकेंगे। जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक सुरेश राम ने बताया कि सभी बैंक शाखाओं में लेनदेन होगा। वहीं बुधवार को बैंकें तो खुली, लेकिन उनमें लेनदेन नहीं हुआ। वार्षिक लेखाबंदी होने के चलते बैंकों ने अपना काम निपटाया।