कोरोना से संक्रमित होने के कारण बीते एक अप्रैल से साओ पाउलो के अस्पताल में इलाज करा रहीं 97 वर्षीय महिला गिना डाल कोलेतो ने वायरस पर फतह पा ली है। पूरी तरह से स्वस्थ होने के बाद रविवार को उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इस प्रकार वह कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित दक्षिण अमेरिकी देश ब्राजील में इस बीमारी को मात देने वाली सबसे उम्रदराज मरीज बन गई हैं। देश में कोरोना के अब तक 22 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। इनमें 1,223 मरीजों की मौत हो चुकी है।
इतालवी नागरिक कोलेतो ब्राजील के तटीय शहर सैंटोस में रहती हैं। एक समय सेहत ज्यादा बिगड़ जाने पर उन्हें आइसीयू में कृत्रिम ऑक्सीजन पर रखना पड़ा था। रविवार को उन्हें छुट्टी देते हुए अस्पतालकर्मियों ने बताया कि कोलेतो व्यस्त दिनचर्या अपनाने वाली बुजुर्ग हैं। वह घूमने के अलावा खाना बनाने की शौकीन हैं।