वैश्विक महामारी बन चुके नोवेल कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए 24 घंटे जूझ रही पुलिस टीम खुद को इससे सुरिक्षत रखने के लिए संसाधनों से लैस होगी। संक्रमित लोगों को अस्पताल पहुंचाने के लिए हर थाने में गठित पुलिसकर्मियों के विशेष दस्ते को पीपी किट (पर्सनल प्रोटेक्शन किट) उपलब्ध कराया जाएगा। कोरोना संक्रमित मरीजों आसपास जाने से पहले पहने वाला विशेष गाउन उपलब्ध न होने पर शासन ने हल्के पालीथिन का बना पारदर्शी रेनकोट उपलब्ध कराने का आदेश दिया है।
कोरोना के लिए थानों में गठित विशेष दस्ते को दिए जाएंगे पीपी किट