सऊदी अरब की हवाई रक्षा प्रणाली ने रियाद और यमन सीमा पर स्थित एक शहर पर हूती विद्रोहियों के मिसाइल हमले को विफल कर दिया। सऊदी अरब पर पहले बड़े हमले में शनिवार देर रात रियाद में कई विस्फोट हुए। उल्लेखनीय है कि हूती विद्रोहियों ने पिछले सितंबर में सऊदी तेल प्रतिष्ठानों पर दोहरे हमले के बाद राज्य में हिंसा रोकने की पेशकश की थी।
ईरान गठबंधन के विद्रोहियों ने हमले के लगभग 15 घंटे बाद जिम्मेदारी लेने का दावा किया। एक विद्रोही प्रवक्ता ने इसे अपनी तरह का सबसे बड़ा ऑपरेशन करार दिया। यमन में रियाद के नेतृत्व वाला सैन्य हस्तक्षेप अपने छठे वर्ष में प्रवेश कर गया है।