कोरोना महामारी को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन से पैदा हुए विकट हालात से निपटने के लिए खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने कई बड़े फैसले लिए हैं। 130 करोड़ आबादी वाले देश की खाद्य सुरक्षा को महफूज रखने की जिम्मेदारी उठा रहा खाद्य मंत्रालय इन दिनों 24 घंटे काम कर रहा है। केंद्रीय उपभोक्ता व खाद्य मंत्री राम विलास पासवान अपने मंत्रालय के आला अफसरों के अलावा राज्यों के मुख्यमंत्रियों से लगातार संपर्क में हैं। सरकारी स्टॉक का हवाला देते हुए पासवान ने कहा ‘सरकार के पास पूरे साल की जरूरत के लिए पर्याप्त खाद्यान्न है।’ जमाखोरी व कालाबाजारी पर अंकुश लगाने के लिए कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। इन्हीं मुद्दों पर हमारे राष्ट्रीय ब्यूरो के डिप्टी प्रमुख सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने राम विलास पासवान से विस्तृत बातचीत की। पेश हैं बातचीत के प्रमुख अंश.