सभी जरूरी काम सात से 11 बजे के बीच ही निपटा लूंगी। लॉकडाउन का पालन करूंगी। लाइन में एक मीटर की दूरी बनाकर खड़ी तीन युवतियां और चार महिलाओं ने जब इस तरह से माफी मांगी तब ही उन्हें लालबाग चौराहे से आगे जाने दिया गया। महिलाएं कुछ दूर ही पहुंची थी, पुलिस ने दो बाइक सवारों को रोक लिया। पहले तो हेलमेट के लिए जमकर फटकार लगाई। लॉकडाउन तोडने के लिए कान पकड़कर माफी भी मांगनी पड़ी। साइकिल से जा रहे युवक को वापस भेजा ्रगया। शुक्रवार को लालबाग चौराहे पर कुछ इसी तरह लोग माफी मांगते दिखे। माफी मांगने और दुबारा नजर न आने की हिदायत देकर ही लोगों को आगे जाने दिया गया। बता दें कि, लॉकडाउन तोड़ने वालों पर पुलिस अब नरमी नहीं बरत रही है। फटकार और मार का सहारा लिया जा रहा है।
सीतापुर माफ कर दीजिए, कान पकड़ती हूं। गलती हो गई, अब गलती हो गई, अब 11 बजे के बाद घर से बाहर नहीं निकलूंगी।
By -
April 11, 2020