शहर में होने वाली जमात में शामिल होने आए 10 बांग्लादेशी और दो नागरिक महाराष्ट्र के लॉकडाउन के बाद जिले में ही फंसे हैं। इनको वापस भेजने के लिए प्रशासन अपने स्तर से प्रयास कर रहा है।
मंगलवार को एसडीएम सदर अमित भट्ट की अगुवाई में स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों की टीम ने खैराबाद कस्बा पहुंचकर बांग्लादेशी नागरिकों के स्वास्थ्य की जांच की है। साथ ही कोरोना वायरस से बचाव के लिए जरूरी निर्देश दिए हैं। ये संबंधित बांग्लादेशी नागरिक खैराबाद कस्बे के मुहल्ला अर्जुनपुर में एक आवास में ठहराए गए हैं। खबर है कि, ये लोग जमात में शामिल होने को छह मार्च को जिले में आए थे। यह सभी खैराबाद कस्बे के मसवासी टोला स्थित मस्जिद में ठहरे थे। इनको दो अप्रैल को वापस दिल्ली जाना था, लेकिन लॉकडाउन होने के चलते ये लोग अभी तक स्वदेश लौट नहीं सके हैं। इसलिए लॉकडाउन समाप्त होने तक के लिए ये लोग सोमवार को वह सभी अर्जुनपुर मुहल्ले में इटारी के सलाम के मकान में पहुंचे थे