एएनआइ। भारत आयुर्वेद के माध्यम से कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का इलाज करने की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ गया है। केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपद नाइक ने शनिवार को बताया कि कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयुर्वेद की वैज्ञानिक मान्यता के लिए एक टास्क फोर्स की स्थापना की है।
एएनआइ से बात करते हुए नाइक ने कहा, 'प्रधानमंत्री ने कोरोना वायरस के उपचार में उपयोग के लिए आईसीएमआर जैसे अनुसंधान संस्थानों के माध्यम से आयुर्वेद और पारंपरिक चिकित्सा की वैज्ञानिक मान्यता के लिए एक टास्क फोर्स का गठन किया है।'