कोराना वायरस महामारी के इस दौर में सोना सात सालों के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। यूएस में बड़ी मात्रा में लोगों द्वारा बेरोजगारी भत्तों के लिए आवेदन करने और फेडरल रिज़र्व द्वारा अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में प्रयत्न करने के कारण सोना सेफ हैवन के रूम में और मजबूत हुआ है। इसका सीधा असर सोने की कीमतों में बढ़ोत्तरी के रूप में देखने को मिला है। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए दुनिया के कई देशों में लॉकडाउन की स्थिति है, जिससे औद्योगिक और व्यापारिक गतिविधियां बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। वैश्विक मंदी की आशंकाओं के इस समय में सोना सेफ हैवन के रूप में मजबूत हो रहा है।
गुरुवार को यूएस फेडरल रिज़र्व द्वारा 2.3 ट्रिलियन डॉलर की अतिरिक्त सहायता की घोषणा करने के बाद सोने की वायदा कीमतों में 4.2 फीसद का उछाल देखने को मिला। यूएस फेड रिज़र्व ने वित्तीय बाजारों की चुनौतियां कम करने में मदद उपलब्ध करवाने की भी बात कही है। कोरोना वायरस प्रकाप के कारण वित्तीय बाजारों को काफी बड़ा नुकसान झेलना पड़ा है। यूएस में बेरोजगारों द्वारा किये जा रहे क्लेम आवेदनों में लगातार तीसरे सप्ताह तेजी आने के बाद फेड ने यह घोषणा की है।