कोरोना वायरस से जंग में देशभर में नजीर बना आगरा मॉडल। जी हां, ये चर्चा इस वक्त हर जगह छाई हुई है। कोरोना वायरस संक्रमण के बाद सबसे ज्यादा चर्चा आज आगरा मॉडल की ही हो रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल से मिली प्रशंसा के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी इस प्रशंसा को अपने ट्वीटर हैंडल पर शेयर किया। कहना गलत न होगा कि आगरा में जिला प्रशासन ने जो रणनीति कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए अपनाई थी, वह कारगर साबित हो रही है।
देशभर में कई इलाके कोरोना संक्रमण के हॉटस्पॉट जोन बन चुके हैं। सरकार इनको अलग तरीके से निपटने की कोशिश कर रही है। कई जगह के प्रयोग सफल भी रहे हैं। राजस्थान के भीलवाड़ा मॉडल की खूब तारीफ हुई। इसके बाद पुणे में इस पर काम हुआ। अब स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार आगरा में जिला प्रशासन ने जो रणनीति कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए अपनाई थी, वह कारगर साबित हुई। इस विशेष रिपोर्ट में जानते हैं कि आगरा मॉडल की वो खास बातें जिसने इसे प्रदेश में ही नहीं देश में भी नजीर बना दिया।