व्हाइट हाउस के कोरोना वायरस टास्क फोर्स पर अमेरिका के शीर्ष चिकित्सा विशेषज्ञों डॉ डेबोराह बीरक्स और डॉ एंथोनी फौसी ने उत्साहजनक संकेत देते हुए कहा कि अमेरिकी संक्रमण धीरे धीरे कम हो रहा है। लेकिन, साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग दिशा-निर्देशों को खत्म करने और जीत की घोषणा करने के खिलाफ चेतावनी दी है। डॉक्टरों की टिप्पणी उस वक्त आई है जब दुनिया में कोरोना महामारी के चलते दुनियाभर में 100,000 मौते हो गई और अमेरिका में मृत्यु का आंकड़ा 18 हजार के पार पहुंच गया।
व्हाइट हाउस में एक ब्रीफिंग के दौरान डॉ बर्कक्स ने कहा कि अमेरिका में 10 में से चार मौते न्यूयॉर्क शहर की हैं। इसी के साथ शुक्रवार को 777 नई मौतों की सूचना दी गई। आप पहली बार देख सकते हैं कि संयुक्त राज्य अमेरिका में हम इटली की तरह लघुगणक चरण पर शुरू कर रहे हैं।