कोरोना वायरस की वजह से दूसरे देशों में पढ़ रहे छात्रों को सबसे ज्यादा मुसिबत का सामना करना पड़ रहा है। इसको देखते हुए यूनिवर्सिटी ऑफ ह्यूस्टन ने महामारी के कारण वित्तीय कठिनाइयों का सामना कर रहे छात्रों की सहायता के लिए अपना इमरजेंसी फंड फिर से शुरू किया है। यूनिवर्सिटी ऑफ ह्यूस्टन में कई भारतीय छात्र भी पढ़ रहे हैं।
इमरजेंसी फंड का के तहत स्कूल-संबंधित लागतों के लिए योग्य छात्रों के समर्थन के तौर पर 1,500 अमरीकी डालर दिया जाता है ताकि इस महामारी के समय उन्हें वित्तीय कठिनाई के बावजूद एडमिशन में कोई दिक्कत न हो। यूनिवर्सिटी को पांच लाख अमेरिका डॉलर के जुटाने की उम्मीद है।