।संग्रामपुर । एक संवाददाता
गुरूवार को हुई बारिश से जहां गर्मी से राहत मिली तो वही मुंग फसल को फायदा हुआ।एवं आम को नुकसान हुआ। चन्द्रपुरा के किसान डिम्पल सिंह ने कहा कि आज हूई बारिश से मुंग फसल को फायदा हुआ है।तो वही गोविन्दपुर निवासी रंजीत राय मनियां गांव के अनरुद शर्मा,सुनील चौधरी,रामानंद शर्मा आदि ने कहा कि तेज आंधी और औलावृष्टि से किसी का 2 एकड तो किसी का तीन एकड़ में लगा आम पेड़ की फसल काफी वर्वाद हो गया है।