कुशीनगर कसया तहसील क्षेत्र के कुंडवा उर्फ दीपनगर मलिया टोला निवासी अरविंद, सन ऑफ, राजवंशी प्रसाद के काश्तकारी भूमि जिसका
गाटा संख्या 500, 502, 503, 504, है जिसमें, अकलू प्रसाद, सन ऑफ, महातम, रमेश, दिनेश, रामायण प्रसाद, द्वारा मेरे हिस्से की भूमि में जबरदस्ती पक्का निर्माण करा रहे हैं, अरविंद प्रसाद ने बताया की मेरे मना करने पर मुझे मारने पीटने और जान से मारने की घुड़की, धमकी, देते हुए अपना पक्का निर्माण कार्य करा रहे हैं मैं इस घटना की पूरी जानकारी कसया थाने को दिया पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई
रिपोर्टर कमलेश कुशवाहा
ब्यूरो चीफ कुशीनगर