बदायूँ
अब तक न्यूज़ चैनल रिपोर्टर राम बहादुर श्रीवास्तव
लोक डाउन के बीच में
बदायूँ( कादरचौक): स्थानीय विकास खंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत ककोड़ा के कोटेदार की उचित दर दुकान है जो नन्ही देवी पत्नी विजेंदर के नाम से है कोटेदार विजेंदर पर कार्ड धारकों ने राशन कम वितरण करने का आरोप लगाया है कार्डधारकों ने बताया मैंने पहले भी शिकायत की तो डीएम के आदेश पर जांच सही पाई गई कोटेदार लोगों को कम राशन वितरण करता था पूर्ति निरीक्षक कादरचौक ने दुकान की निलंबन किया आख्या डीएम के पास भेज दी लेकिन अभी तक सुनवाई नहीं हुई है ब्यूरो
अब तक टीवी न्यूज चैनल लाइव.............गरीबों के राशन पर मची है धूम शिकायत के बावजूद कोटेदार पर कार्रवाई कोटेदार पर नहीं हुई कार्रवाई
By -
May 12, 2020