एंकर-। डीएम सीपी सिंह ने जनपद वासियो से अपील करते हुए कहा लॉक डाउन का पालन करते रहे।
वीओ- जनपद कासगंज के जिलाधिकारी चन्द्रप्रकाश सिंह ने एक वीडियो जारी करते हुए जनपद वासियो से अपील की है कि जिस तरह से आप जनपद वासियो पिछले दो महीने में कोरोना लॉक डाउन के चलते कष्ट सहा है । आगे 20 - 25 दिन और कष्ट सह ले तो में मानता हूं कि हम कोरोना पर जीत पा लेंगे । लॉक डाउन का पालन करते हुए पुलिस प्रशासन का सहयोग किया है । आगे भी इसी तरह लॉक डाउन का पालन करते रहे । वर्तमान समय मे अलग अलग जगहों से हमारे मजदूर आ रहे है । वो लोग अपने अपने घरों में शोशल डिस्टेन्स करते हुए कैरोटीन रहे । अगर किसी को कोई दिक्कत हो तो दिए हुए जनपद के कंट्रोल रूम को सूचना दे ।