हत्या की आशंका जताई जा रही पुलिस जांच में जुटी
थाना क्षेत्र मल्हीपुर के अंतर्गत मल्हीपुर खुर्द की निवासी काजल पत्नी अर्जुन उम्र 21 वर्ष की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई जिसकी सूचना बुद्ववार व गुरुवार की बीती रात को अर्जुन द्वारा काजल की पिता ननबाबू पुत्र सुमिरन निवासी भिनगा टड़वा निवासी को सूचना दिया कि आपकी लड़की की मौत हो गई है। सूचना पाकर मैके से माता पिता घटना स्थल मल्हीपुर खुर्द पहुँचे। जब देखा कि लड़की की मौत हो चुकी थी। इस सम्बंध में माता पिता ने बताया पति अर्जुन पुत्र रमेश व ससुर रमेश पुत्र श्रीराम, सास मायावती उर्फ जगाला पत्नी रमेश आदि लोगो ने साजिश करके कम दहेज देने के कारण मेरी लड़की की हत्या कर दिया है। जिसकी दो माह की छोटी बच्ची है। और अर्जुन मोटरसाइकिल व पैसो की मांग करते है। न दे पाने के कारण मेरी लड़की को प्रताड़ित व मारते पीटते थे।इस सम्बंध में ननबाबू द्वारा थाना मल्हीपुर को तहरीर दिया है। और सूचना पाकर मल्हीपुर पुलिस एस0एस0 आई0 राजमन यादव व तहसीलदार जमुनहा नरायन सिंह घटना स्थल पर पहुँचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम लेकर भेजने की कार्यवाही पूरा करते हुए। शव को पोस्टमार्टम के लिए गया है। इस सम्बंध में थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र पांडेय ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर कार्यवाही किया जाएगा।