विकास क्षेत्र जमुनहा के ग्राम पंचायत सागर गांव के मजरा मुरैला में अबतक टी बी न्यूज चैनल की ओर से कोरोना वायरस को लेकर लोगों को जागरूक किया गया तथा ग्रामीणों को मास्क वितरण किया गया ।
जमुनहा विकास क्षेत्र में प्रवासी मजदूरों के आगमन के बाद में कोरोना वायरस फैलने के आशंका को लेकर प्रशासन, स्वास्थ्य व पुलिस सहित अन्य विभाग सक्रिय हो गए हैं। और लोगों को जागरूक कर रहे हैं। ऐसे मौके पर अबतक न्यूज चैनल की के पत्रकार बाबूराम पाठक की ओर से ग्राम पंचायत सागर गांव के मजरा मुरैला में मंगलवार को चौपाल लगाकर ग्रामीणों को कोरोना वायरस फैलने से रोकने के लिए लोगों को जागरूक किया। लोगों को जागरूक करते हुए प्रमोद मिश्र ने बताया की बाहर से आने वाले प्रवासी मजदूरों को सबसे पहले स्वास्थ्य परीक्षण के लिए प्रशासन, स्वास्थ्य अथवा पुलिस को सूचना दें तथा आपस में दूरी बनाकर रहे। इसी तरह बाबूराम पाठक ने लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि सभी लोग कोरोना वायरस से बचने के लिए घर से बाहर ना निकले यदि जरूरी हो तो बाहर निकलते समय चेहरे पर मास्क अथवा गमछा से चेहरा ढक ले ।तथा सार्वजनिक स्थान पर न थूके । इस मौके पर गांव में मौजूद ग्राम प्रधान अजय कुमार पाठक ने लोगों माक्स देते हुए लोगो को जागरूक किया। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों को मास्क वितरित किया गया। इस दौरान रामनरेश साहू , राम समुझ वर्मा,प्रहलाद पाठक,दीनानाथ पाठक,छोटकाऊ, संतोष पाठक ,राम करन गुप्ता,महेश पाठक, स्वामी दयाल, राजेन्द्र प्रसाद, अरविंद कुमार, राम चन्द्र पाठक , गोकुला नंद मिश्र मौजूद रहे।
अब तक टीवी न्यूज चैनल लाइव......अब तक .टी .बी न्यूज चैनल की ओर से गांव में चौपाल लगाकर किया जागरूक बांटा मास्क
By -
May 12, 2020