अमेठी जिले के मुंशीगंज थाना क्षेत्र के मुंशीगंज चौराहे पर हुए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बस और बाइक की जोरदार टक्कर में बाइक सवार दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंचकर विधि कारवाही में जुट गई है जैसे ही मृतक के घर इसकी सूचना पहुंची वहां कोहराम मच गया वहीं पर मुंशीगंज थाना क्षेत्र के गांव कनक सिंहपुर निवासी रंजीत कुमार गुप्ता उम्र लगभग 35 वर्ष के साथ बाइक पर सवार होकर मडेरिका गांव निवासी राम शंकर गुप्ता उम्र लगभग 40 वर्ष मडेरिका से मुंशीगंज बैंक मैं पैसा निकालने के लिए जा रहे थे तभी गौरीगंज की ओर से प्रवासी श्रमिकों को लेकर सुल्तानपुर जौनपुर आजमगढ़ के लिए जा रही रोडवेज बस से मुंशीगंज चौराहे पर आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर हो गई इस टक्कर में दोनों बाइक सवार हुई घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम सरोज ने बताया कि पुलिस ने दोनों शवो को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है एएसपी ने बताया कि बस को पुलिस ने कब्जे में ले कब्जे में ले लिया है अन्य दूसरी बस श्रमिकों को भेजा जा रहा है
अमेठी से जिला संवाददाता रमेश कुमार मौर्य की रिपोर्ट