शाहाबाद
दोनो युवक कस्बे के मोहल्ला अल्हापुर सैदीखेल निवासी हैं। पाॅजिटिव उन दोनों को क्वारेंटाइन सेंटर (इलाज) के लिए एम्बुलेंस से रात लगभग दो बजे लखनऊ भेजा गया। मौके पर एसडीएम अतुल प्रकाश श्रीवास्तव, सीओ उमाशंकर सिंह, तहसीलदार अवधेश कुमार, सीएचसी अधीक्षक डाक्टर नौमान उल्ला, सरदारगंज चौकी प्रभारी राजेश्वर त्रिपाठी, जामामस्जिद चौकी प्रभारी अनुपम भदौरिया, लेखपाल अनिल त्रिपाठी सहित काफी संख्या मे पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा। मौके पर खबर को कबरेज करने के लिए जर्नलिस्ट मिडिया कांउसिल टीम के तमाम मिडिया कर्मी मौजूद रहे।
आज (मंगलवार) से शाहाबाद क़स्बे में होगी सख्ती
अनावश्यक रूप से घरों से बाहर,चबूतरों एवं गलियों में घूमने आदि लोगो पर पुलिस का चलेगा डंडा हल्का प्रभारिओं को किया गया निर्देशित।
एसडीएम,सीओ शाहाबाद ने संयुक्त रूप से जारी किये निर्देश......
1.नगर की समस्त दुकानें 9 से 1 खुलेगी- एसडीएम शाहाबाद
2.मोहल्ला अल्हापुर हाट स्पॉट सैदीखेल को सील किया जायेगा- एसडीएम शाहाबाद
3.हाट स्पाट क्षेत्र अल्हापुर सैदीखेल मोहल्ले में अग्रिम आदेश तक लगा रहेगा कर्फ्यू सभी दुकानें रहेगी बन्द- सीओ शाहाबाद
4.हाट स्पाट क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति सड़क पर पाया जाता हैं तो होगी दंडात्मक कार्यवाई -- सीओ शाहाबाद
अमित त्रिपाठी हरदोई