बदायूं
अब तक न्यूज ›
रिपोर्ट रामवहादुरश्रीवास्तव
उत्तर प्रदेश
चिंता की बात यह है लोग सामाजिक दूरी का ख्याल नहीं रख रहे। चार दिन में रोजाना की स्थित नई हो रही है। शुक्रवार को शहर से देहात तक हो रोज से ज्यादा चहल-पहल दिखाई दी है। शहर में कंटेनमेंट जोन छोड़कर बाहरी इलाकों का बाजार 60 फीसदी तक खुल गया है। जिसमें जरनल स्टोर, दवा स्टोर और स्ट्रेशनरी के बाद अब कपड़ा, शोरूम, फोटो स्टेट, जूस, चाय वाला सहित दर्जी और अन्य दुकानें भी खुल गई हैं।
यही हालात देहात के कस्बों में रहे हैं। केवल बड़े शोरूम और सार्वजनिक रूप से चाट पकौड़ी की दुकानें नहीं खुली, चोरी छिपे वह भी चल रहा है। पटरी पर आ रहे जीवन को देखकर लोग खुश नजर आ हैं। सिविल लाइंस के कई इलाकों में तो बच्चों के अलावा बड़ों ने सुबह से शाम तक घुमक्कड़ी जारी है।
मजमा बाजार कहें या लापरवाही
शहर के ओवरब्रिज नीचे दुकानों खुल रही हैं। यहां अनुमति से लेकर बिना अनुमति वाली दुकानें भी खुल रही हैं। जिसकी वजह से हर दुकान पर मजमा लग रहा है। मगर यहां न तो खरीददारी जागरूक हैं नहीं दुकानदार जागरूक हैं, जो कि सामाजिक दूरी का पालन कर सकें। यहां बिना अनुमति वाले कपड़ा, कासमेटिक सहित ब्यूटी पालर्र तक खुल रहे हैं। यहां लगने वाली भीड़ से लगता है यह मजमा बाजार तो नहीं हैं।
रेस्टोरेंट संचालकों ने खोले गेट
प्रशासन ने भले ही अनुमति नहीं दी है मगर जिस तरह से बाजार खुलने लगा है। उससे लग रहा है व्यवस्था सड़कों पर आ रही है। शुक्रवार को शहर के इंद्राचौक-एसके कालेज मार्ग के एक रेस्टोरेंट भी गेट खोल लिया। हाफ गेट खोलने के बाद बिक्री अंदर से की है। इसके अलावा कपड़ा, दर्जी, जूस वाला, चाय वाला भी दुकान खोले दिखा है।
दुकानों से खुले शटरशहर में बाजार में लगातार बाहरी इलाकों में दुकानों के शटर खुल रहे हैं। इंद्राचौक इलाके में शोरूम भी खुलने लगे हैं, वहीं मोबाइल से लेकर कंपनियों के शोरूम के भी हाफ शटर खुले दिखाई दिए हैं। यहां तक की रोडवेज इलाके में भी दुकानें खुली दिखाई दी है
बदायूं
अब तक न्यूज ›
रिपोर्ट रामवहादुरश्रीवास्तव
उत्तर प्रदेश
› बदायूं
बदायूं में सुगंधा स्वीट्स सील, मुकदमा दर्ज
लगातार दो दिन चेतावनी के बाद भी शहर में इंदिरा चौक पर खोला जा रहा सुगंधा स्वीटस को सिटी मजिस्ट्रेट वी सीओ सिटी ने अपने सामने खड़े होकर सील करवा दिया
और पढ़ें
बदायूं में धीरे-धीरे पटरी पर लौटता जनजीवन
25 मार्च को लगे लॉकडाउन में लंबे समय से हर कोई घरों में कैद है। ऑरेंज जोन में मिली छूट से जनजीवन धीरे धीरे पटरी पर आने...
और पढ़ें
कोरोना की जंग कैसे लड़ रहा बदायूं, परखी व्यवस्थाएं
जिले में पहुंचे नामित अधिकारी ने शहर में सील किए गए इलाकां को घूमकर वहां की गईं व्यवस्थाओं को...