प्रयागराज
उतरांव थाना क्षेत्र के घाटूपुर गांव में अचानक दीवार की पिलर गिरने से एक किशोर की मौके पर ही मौत हो गयी।किशोर की मौत से घर मे कोहरम मच गया सूचना पर पुलिस ने पहुचकर लाश का पंचनामकर घर वालो को सौप दिया। बताया जाता है कि घाटूपुर गांव निवासी मो0 हारून का पुत्र मो0 कैफ उर्फ हशमत उम्र 16 वर्ष जो गांव के प्रधान रमेश कुमार उर्फ बब्बे के घर सोमवार सुबह 9 बजे मजदूरी करने गया था। कि अचानक पीलर की दीवार गिरने से उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। मौत से जहा घर मे कोहरम मच गया वही खबर गांव में आग की तरफ फैल गयी। घटनास्थल पर लोगो की भारी भीड़ जमा हो गयी। जानकारी होने पर उतरांव थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह मय फोर्स के साथ पहुच गये। लाश का पंचनामा कर घर वालो को शौप दिये। बताया जाता है कि मृतक किशोर मो0 कैफ हाईस्कूल का छात्र था जो इस वर्ष हाईस्कूल की परीक्षा भी दिया था।
अब तक टीबी मण्डल ब्यूरो प्रयागराज रणविजय सिह