कन्नौज
रिपोर्ट -आनन्द चतुर्वेदी
एंकर -
खेत पर घूरा लेकर जारहे ट्रेक्टर के पहिया के नीचे बालक के आजाने से घटना स्थल पर मौत होगयी ।चालक ट्रेक्टर को छोड़कर फरार होगेय।।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया वंन्ही ट्रेक्टर को थाने लेआई।
बीओ-
सौरिख थाना क्षेत्र के ग्राम उड़ेला पुर निवासी कमलेश कुमार जाटव का 12 बर्षीय पुत्र गुलशन घर से अपने खेत पर खड़ी तरबूज की फसल देखने के लिए घर से निकला थोड़ी गांव के ही झब्बू पुत्र पतरौल अपने ट्रेक्टर से बदन सिंह के खेत पर घूरा लेकर जारहे थे।सामने जारहे बालक के सिर पर चढ़ गया जिससे घटना स्थल पर मृत्य होगयी।घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मचगया ।मौकेपर पहुंची थाना सौरिख पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
बाइट -मृतक के पिता कमलेश कुमार।
बाइट -मृतक की बुआ