और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं । वही अपनी जान जोखिम में डालकर दिन-रात परिश्रम कर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, कार्यक्रमों, कार्यवाहियों , निर्णयों, समस्याओं को समाचार पत्रों के माध्यम से आम जनमानस एवं सरकार तक पहुंचाने एवं कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से बचाव के लिए लगातार आमजन को जागरूक कर रहे हैं । लेकिन पत्रकारों को सुख सुविधाओं की सभी सरकारी अनदेखी करती रही हैं । देशव्यापी लॉकडाउन के चलते पत्रकार अपनी जान जोखिम में डालकर लगातार खबरों को कवरेज कर रहे हैं । जिसके चलते जनपद आगरा के साथी पत्रकार पंकज कुलश्रेष्ठ की कोरोना वायरस संक्रमण से दुखद मौत हो गई। उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन उपजा तहसील इकाई बिसवाँ ने अपने संरक्षक मंडल एवं पत्रकार साथियों सहित साथी कुलश्रेष्ठ की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया । वही उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष आलोक अवस्थी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मृतक पत्रकार साथी के परिवार को पचास लाख की आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग करते हुए कहा कि सरकार को चाहिए कि वो कोरोना जैसी लाइलाज बीमारी में देशव्यापी लॉकडाउन में खबरों का कवरेज का कार्य कर रहे पत्रकारों एवं छायाकारों को कोरोना योद्धा की श्रेणी में रखते हुए उनकी समुचित सुरक्षा की जिम्मेदारी उठानी चाहिए। पत्रकारों को भी अन्य सरकारी कर्मचारियों की तरह बीमा कवर का लाभ सरकार को देना चाहिए । वहीं उन्नाव जनपद में वरिष्ठ छायाकार के साथ पुलिस द्वारा की गई निर्मम पिटाई व अभद्रता की भी उपजा इकाई कड़े शब्दों में आलोचना करती है और सरकार से मांग करती है पत्रकारों एवं छायाकारों के साथ इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाए एवं दोषियों पर कठोर कार्रवाई करें जिससे आने वाले समय में इन घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो ।.... सर्वेश कुमार शुक्ला तहसील रिपोर्टर बिसवा जिला सीतापुर
अब तक टीवी न्यूज चैनल लाइव...बिसवां सीतापुर जनपद आगरा के वरिष्ठ पत्रकार पंकज कुलश्रेष्ठ के निधन पर उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (उपजा )तहसील इकाई बिसवां के सभी सदस्य दुख व्यक्त करते हैं
By -
May 10, 2020