स्क्रिप्ट बदायूं
बदायूँ से ब्योरो चीफ अखिलेश श्रीवास्तव की रिपोट
स्लग -
ऐंकर - यूपी के बदायूं में फांसी पर लटकते शव को देख इलाके में सनसनी फैल गई ! पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा है ! युवक की मौत की गुत्थी अभी नहीं सुलझी है पुलिस इसकी सुरागकशी करने में लगी है ! मामला उझानी क्षेत्र का है !
वियो --कोतवाली उझानी क्षेत्र के गांव कोठी नगला स्थित जंगल मे यूकेलिप्टिस के पेड़ पर युवक का झूलता शव मिलने से इलाके में हड़कम्प मच गया !
आज सुबह ग्रामीणों की नजर जैसे ही झूलते शव पर पड़ी तो वे सन्न रह गए और उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी !,
सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और पेड़ पर झूलते शव को नीचे उतारा और शव की शिनाख्त में जुट गई ! मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड के मुताबिक मृतक शिव शंकर पु…