रिपोर्ट -- चन्दन कुमार, सुपौल (बिहार)
स्लग --सुपौल / निजी संस्था ने बांटे राहत सामग्री।
एंकर -- इसी कड़ी में मुजफ्फरपुर के एमडी एसएस संस्था द्वारा कोशी गंगा आजीविका परियोजना के तहत सुपौल जिला के किशनपुर प्रखंड क्षेत्र के परशा माधो और बौराहा में कैम्प लगाकर पीड़ित परिवारों के बीच राहत वितरित किया गया , जिसमे प्रति परिवार को दस किलो चावल ,दो किलो चूरा ,एक किलो दाल, नमक ,सोयाबीन ओर साबुन प्रति किट का वितरण की गई ।वही संस्था के सुशील कुमार ने बताया कि वैसे जरूरतमंद परिवार जिन्हें लॉक डाउन के कारण आजीविका की समस्या है उन्हें दस दिन का सूखा राशन का सहयोग करीब छह सौ परिवारों के बीच दिया गया ।
बाइट -- आसुतोष चौधरी
बाइट --शुशील कुमार , प्रोग्राम कॉर्डिनेटर।
बाईट -- लाभुक