कसया थानाक्षेत्र के एक गाँव निवासी व्यक्ति पर कसया पुलिस ने ब्लैक मेल करने का मुकदमा दर्ज किया है। गोरखपुर एक कॉलेज में चपरासी पद पर तैनाती पाकर ड्यूटी न करने वाले व्यक्ति द्वारा
तथाकथित पत्रकार बनकर कसया चौकी इंचार्ज को ब्लैक मेल करने के नियत से एक सिपाही से हुई बातचीत वायरल होने के बाद हरकत में आयी कुशीनगर पुलिस ने उक्त जालसाज के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।उक्त अभियुक्त द्वारा सिपाही से लॉक डाउन में शराब की मांग की गई और हिमांशु सिंह उर्फ मामा नाम के आरक्षी का ट्रांसफर कराने और चौकी इंचार्ज कसया को आडियो में सस्पेंड कराने की दावा किया गया।
पूर्व में भी कुछ थानाध्यक्षो के खिलाफ मनगढ़ंत खबरें सोशल मीडिया पर लिख कर उनपर दबाव बनाने व हाल ही में तुर्कपट्टी, व सेवरही थानाध्यक्ष की पोस्टिंग/ट्रांसफर करवाने की बड़बोलेपन को लेकर उक्त चपरासी काफी सुर्खियों में रहा है।
पूर्व में जिले में तैनात एक पूर्व वरिष्ठ अधिकारी के द्वारा adg जयनारायण सिंह एवं dig राजेश राव का मित्र बनकर इन अधिकारियो से हुई बातचीत को अधीनस्थ को सुना कर दबाव बनाया जाता रहा व अधिकारियों के नाम पर वसूली की जाती है।
पूर्व में भी नोएडा एसएसपी ने उक्त अभियुक्त को फर्जी dig बनकर फोन करने के आरोप में गिरफ्तार भी किया था। Dgp ऑफिस और माध्यमिक शिक्षा विभाग के मंडलीय कार्यालय में खासा हस्तक्षेप रखने वाले इस तथाकथित पत्रकार के खिलाफ पटहेरवा थाने में भी एक पत्रकार द्वारा एवं एक सिपाही द्वारा तहरीर दी गई है।
अब तक टीवी न्यूज चैनल लाइव........शिक्षा विभाग में कार्यरत चपरासी के खिलाफ पत्रकार बनकर वसूली करने का मुकदमा कसया थाने में हुआ दर्ज
By -
May 12, 2020