स्टेसन-कन्नौज
रिपोर्ट -आनन्द चतुर्वेदी
एंकर -
बाग में बंधी बैलों की जोड़ी से कुछ दूर बिजली के लगे ट्रांसफार्मर से स्पार्किंग के चलते तार टूट गया वँहा भरे पानी मे करंट दौड़ गया जिसकी चपेट आने से एक बैल मरगया दूसरा घायल होगया जिसका उपचार चलरहे है।
बीओ-
सौरिख थाना क्षेत्र के ग्राम कुकापुर निवासी बलराम सिंह ने बताया कि हमारे बैलों की जोड़ी खेत के पास बाग में बंधी थी।तभी पास में लगे ट्रांसफार्मर में इस्पार्किंग होने से तार टूट गया जिससे पास में भरे पानी मे करंट दौडगया जिसकी चपेट में दोनों बैल आगये जिंसमे एक बैल घटना स्थल पर मरगया दूसरा घायल होगया जिसका उपचार चलरहा है।
बाइट -बैल मालिक बलराम सिंह
अब तक टीवी न्यूज चैनल लाइव..स्लग -बिजली करंट की चपेट में आने से बैल की मौत।
By -
May 10, 2020