सीतापुर ब्रेकिंग न्यूज़ / / आपको बताते चलें कि सीतापुर के थाना इमलिया सुल्तानपुर की चौकी काजी कमालपुर के ग्राम सभा सहादत नगर निवासी बिट्टू पत्नी मुस्ताक उम्र 55 वर्ष जिनकी मौके पर ही मौत हो गई जिसकी सूचना चौकी काजी कमालपुर को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस मृतक को अपने कब्जे में लेकर पी एम के लिए भेज दिया और घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इमलिया सुल्तानपुर ले जाया गया जहां पर नाजुक हालत देखते हुए जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया जिसकी इलाज जिला अस्पताल में चल रही है सूत्रों के द्वारा पता चला कि आज इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे भी मृतक घोषित कर दिया और दूसरी तरफ किसान अपने गेहूं खेत में खाद रहा था वहीं पर महिला बकरी चराने गई थी और तेज आंधी बारिश होने के कारण महिला ट्राली के नीचे बैठ गई यह बात ड्राइवर को नहीं पता था कि ट्राली के नीचे कोई बैठा हुआ है अचानक ड्राइवर ट्राली लेकर चल पड़ा और यह घटना घट गई/ सीतापुर से श्याम जी शुक्ल की रिपोर्ट
अब तक टीवी न्यूज चैनल लाइव......... ट्रैक्टर ट्राली के नीचे आने से दो महिलाओं की हुई दर्दनाक मौत
By -
May 12, 20201 minute read