बहराइच
रिपोर्ट अनूप कुमार मिश्र
पंजाब व महराष्ट्र से भूखे व बिना स्क्रीनिंग के अपने घर जा रहे मजदूरों की व्यथा सुन भाजपा विधायक हुये नाराज ,,,
सरकार की और से मजदूरों के लिये की गई व्यवस्था का जिले में पालन न होने पर जताई नाराजगी ,,,
मौके पर पहुंचे एसडीएम व सिटी मजिस्ट्रेट की गोलमोल बांतों से नाराज विधायक सुरेश्वर सिंह ने उन्हें दिखाया आईना ,,
मजदूरों की जांच न होने, राशन किट न होने व वाहन की व्यवस्था न होने पर जिला प्रशासन पर भड़के विधायक,,,,
डीएम को फोन करके मज़दूरों के भूखे पेट व बिना स्क्रीनिंग पैदल अपने घर जाने पर जताई नाराजगी ,,
विधायक बोले- सरकार के मंशा स्वरूप जिला प्रशासन नही कर रहा काम,,,,,
भाजपा विधायक की और से आधिकरियों को आईना दिखाने के बाद जिला प्रशासन में मचा हड़कंप,,,,,,
महसी से भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह ने सरकार की मंशा के अनुरूप काम न होने पर जताई नाराजगी ।