अपडेट थाना ठाकुरगंज
पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय वा तेज़ तर्रार IPS सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के दिशा निर्देश पर काम कर रही ठाकुरगंज पुलिस को मिली कामयाबी।
मामूली कहासुनी को लेकर 22 वर्षीय गरीब मजदूर गुड्डू की बुरी तरह पिटाई कर लहूलुहान करने वाला भूसा कारोबारी मुकेश को ठाकुरगंज पुलिस ने भेजा सलाखों के पीछे।
कल रात खबर खबर चलने पर तत्काल पुलिस ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए पीड़ित गरीब मजदूर को दिलाया इंसाफ।
भूसा कारोबारी मुकेश ने मजदूर गुड्डू को बुरी तरह पीटा था जिससे मजदूर गुड्डू के शरीर मे कई जगह आयी चोट वा सर में आयी थी गम्भीर चोट।
घटना को अंजाम देकर आरोपी मुकेश था फरार।
इंस्पेक्टर ठाकुरगंज प्रमोद कुमार मिश्रा वा पुलिस टीम ने रात भर कड़ी मशक्कत के साथ आरोपी की तलाश करके आज सुबह किया गिरफ्तार।
DCP सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के आदेश पर ACP चौक दुर्गा प्रसाद तिवारी के नेतृत्व में इंस्पेक्टर ठाकुरगंज प्रमोद कुमार मिश्रा की पुलिस टीम को मिली कामयाबी।
( अब तक टीवी से
विजय मिश्रा क्राइम रिपोर्टर लखनऊ
[दोपहर 3:41 बजे, 12/5/2020] असलम का भाई: 12/05/2020 आज घिरोर में नहर पुल पर सुबह करीब 11बजे बाहर से आने वाले व्यक्तियों से पूंछतांछ की गयी बताया कि दिल्ली , राजस्थान , हरियाणा , अहमदाबाद ,गुड़गांव , फिरोजाबाद से आ रहे हैं और कालूखेड़ा , फर्रुखाबाद , भोगांव ,बिल्हौर ,अम्बरपुर को जा रहे हैं मेडिकल विभाग की टीम ने इनका थर्मल स्क्रीनिंग कर इन सभी को क्वारंटीन के लिए भेज दिया गया
अब तक टीवी चैनल से मो. आसिफ की रिपोर्ट घिरोर मैनपुरी