घिरोर,
कस्बा के मोहल्ला केशोराय निवासी सुधा देवी पत्नी नरेश चन्द्र ने थाना में दी तहरीर में बताया कि वो कल शाम को अपने दरबाजे पर बैठी थी कि शराब के नशे में आये राहुल,पंकज रंजीत पुत्रगण मिजाजीलाल, नितिन पुत्र राजकुमार मोहल्ला केशोराय ने गाली गलौज करना शुरू कर दिया मना करने पर अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर ईट पत्थर फेंकने लगे व मेरा हाथ पकड़कर बाहर खींच ले गए व सड़क पर गिरा कर मारपीट की व सूचना पर पहुँची पुलिस को देखकर आरोपी भाग गए।
अब तक टीवी न्यूज चैनल लाइव............दबंगो ने महिला के साथ की मारपीट।
By -
May 14, 2020