बेच रहे हैं अवैध कच्ची शराब शराब विक्रेताओं को नहीं रहा प्रशासन का खौफ
अवैध कच्ची शराब के विक्रेता खुलेआम मक्के की खेत मे कच्ची शराब का करते हैं निर्माण फिर भी प्रशासन नही कस पा रहा शिकंजा
मामला उत्तर प्रदेश बहराइच जिला के मटेरा थाना के अंतर्गत ग्राम पंचायत फूद्दी पुरवा में
अवैध कच्ची शराब की बिक्री खुलेआम फुद्दि पुरवा में हो रही अवैध कच्ची शराब देसी दारू को मकाई में बनाकर बेचने का काम करते हैं और इस कार्य को स्वयं दबंग खुलेआम मक्के की खेत मे काफी दिनो से अंजाम दे रहे हैं
आखिर इतने बड़े पैमाने पर अवैध कच्ची शराब के हो रहे कारोबारों पर क्यो नही पहुची पुलिस की पैनी नजर मामला उजागर होने के बाद ग्रामीण
पुलिस प्रशासन पर भी उठ रहे सवाल है और पुलिस प्रशासन पर सवाल उठाना भी लाजमी है
अब देखना यह दिलचस्प होगा कि मामला प्रकाश में आने के बाद क्या पुलिस प्रशासन अवैध कच्ची शराब माफियाओं पर शिकंजा कस पाती है या नहीं
रिपोर्ट तशरीफ अहमद मटेरा बहराइच