न्यूज़ अब तक टीवी
बहराइच: -
घंटाघर चौकी इंचार्ज दुकान खुलवाने के नाम पर दो से तीन हजार वसूल कर रहे हैं,,,,,और धन उगाही सुबह से ही शुरू हो जाती है,,,,,,जी हाँ यह कोई और नहीं कह रहा है बल्कि सत्ताधारी पार्टी के महसी विधायक सुरेश्वर सिंह कह रहे हैं और सरेआम कह रहे हैं और सिटी मजिस्ट्रेट,एसडीएम की मौजूदगी में कह रहे हैं,,,,,,,इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि बहराइच जनपद में कितना भ्रष्टाचार है इस महामारी के दौर में,,,,,,
रिपोर्ट,,,,,पारूल मिश्रा
ब्यूरो अब तक टीवी बहराइच