बाराबंकी। उत्तर प्रदेश बिजली संविदा मजदूर संगठन बाराबंकी के तत्वाधान में वैश्विक महामारी कोविड -19 सोशल डिस्टेंसिग को ध्यान में रखते हुए 01 मई 2020 को मजदूर दिवस के रूप में संविदाकर्मियों को हर पावर हाउस पर पहुंचकर कोविड -19 को जड़ से खत्म करने के लिए उत्तर प्रदेश बिजली संविदा मजदूर संगठन की ओर से 800 सौ पीस गमछा 1 मई को मजदूर दिवस के अवसर पर दिया गया। सभी विद्युत कर्मियों को बताया गया कि कोरोना को मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, साफ-सफाई के द्वारा जड़ से खत्म किया जा सकता है'सभी कर्मचारी शपथ के साथ अपनी-अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए खुद को बचाएं तथा दूसरों को भी बचाने में सहयोग करें। फिर चाहे वह ईट गारे से सना इंसान हो या ऑफिस की फाइल के बोझ तले दबा एक कर्मचारी हर वो इंसान जो किसी संस्था के लिए काम करता है और बदले में पैसा लेता है वह मजदूर है। इस अवसर पर मध्यांचल इकाई संविदा अध्यक्ष रईस अहमद, संविदा जिला अध्यक्ष सरोज कुमार, खंडीय अध्यक्ष रामनगर कमलेश कुमार, खंडीय अध्यक्ष हैदरगढ़ धीरेंद्र पाल सिंह,खंडीय अध्यक्ष फतेहपुर विकास वर्मा, खंडीय अध्यक्ष रामसनेहीघाट धर्मराज एवं संगठन पदाधिकारी शेषराम, मनीराम, निशांत मिश्रा, विनोद यादव, फुरकान अहमद, रामअवध, अनिकेत वर्मा, सुरेंद्र कुमार, पवन कुमार मौर्या, राम सुमिरन, महेश कुमार प्रताप, प्रदीप आदि कर्मचारियों ने प्रदेश के सभी विद्युत संविदा कर्मचारियों को मजदूर दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
अब तक टीवी न्यूज चैनल ,लाइवमजदूर दिवस के अवसर पर मंडल अध्यक्ष विनोद कुमार गिरि ने कहा कि मजदूर का मतलब हमेशा गरीब से नहीं होता है मजदूर वह इकाई है जो हर सफलता का अभिन्न अंग है,....
By -
May 08, 2020