,,
पीड़ित विकास अग्रहरी महेंद्र अनुज ज्ञानेंद्र तिवारी इनका कहना है गौरव मिश्रा सनाप उमाशंकर मिश्रा इन्होंने इन लोगों से दुबई जाने के लिए सबसे ₹80000 ₹75000 ₹50000 ₹90000 इस तरह करके 9 लोगों से गौरव मिश्रा ने दुबई जाने के लिए पैसा लिया अंत में पता चला पासपोर्ट वीजा सब नकली है गौरव मिश्रा फरार चल रहे हैं पीड़ित ने कार्यालय पुलिस अधीक्षक रायबरेली मैं अपना दुख दर्द बताने आया प्रशासन से पीड़ित को कोई मदद नहीं मिल रही है इससे पहले पीड़ित ने थाना मिल एरिया में एनसीआर रिपोर्ट दाखिल कराई थी लेकिन पुलिस के द्वारा कोई सुनवाई नहीं हुई।
संवाददाता नरेंद्र कुमार त्रिपाठी टीवी चैनल रायबरेली
अब तक टीवी न्यूज चैनल लाइव....कार्यालय पुलिस अधीक्षक जनपद रायबरेली,
By -
May 12, 2020