गोरखपुर। बस्ती जनपद के बभनान कस्बे से सटे पड़ोसी जनपद गोंडा के छपिया थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिंगरघाट के मजरा सब्बनजोत में पुलिस ने घर के एक कमरे में छत की कुंडी से लटकती विवाहिता का शव बरामद किया है। मृतका का पति व ससुर मौजूदा समय में रोजी रोटी कमाने के लिए विदेश गए हुए हैं। वही ससुरालियों के तहरीर पर पुलिस ने मृतका की सास, ननद व देवर के विरुद्ध दहेज हत्या की धारा में मुकदमा पंजीकृत कर मामले की छानबीन में शुरू कर दी है।
दो साल पहले हुई थी शादी
क्षेत्र के पूरे पांडे गांव निवासी मोहम्मद नियाज अली ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उसकी पुत्री 26 वर्षीय सफीकुन निसा की शादी 19 अप्रैल 2018 को मो० शोएब पुत्र मो.फारूक निवासी सब्बनजोत थाना छपिया के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराली दहेज में कूलर और फ्रिज की मांग कर रहे थे। न दे पाने पर उसकी पुत्री को आए दिन प्रताड़ित किया जा रहा था। यही नहीं उसकी पुत्री के पति दुबई व ससुर सउदी में रहकर नौकरी कर रहे हैं। बावजूद इसके वे खर्चे के नाम पर उसकी पुत्री को एक पैसा भी नहीं भेजते थे।
मृतका के पिता की तहरीर पर मुकदमा
पिता ने आशंका जताई है कि उसकी पुत्री की हत्या कर दी गई है। दिवंगत के पिता की तहरीर पर छपिया पुलिस ने उसके देवर मो.सुहेल सास हसरतउन व ननद अलसाना के विरुद्ध दहेज हत्या की धारा में मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना अध्यक्ष संजय तोमर ने बताया कि शव पीएम के लिए भेजा गया है। मृतका के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।