।
लॉक डाउन होने के बाद निसार अहमद पैदल ही घर के लिए चल दिया। रास्ते में उसकी मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। शनिवार सुबह का निजी एम्बुलेंस से उसके शव को उसके गांव को लाया गया।
हलधरमऊ ब्लॉक के गांव झौहना के मजरा नौव्वनपुरवा के निवासी आशिक अली के पुत्र निसार अहमद की मौत मध्यप्रदेश के बड़वानी में हो गई थी। रविवार को बसपा नेता और पूर्व ब्लाक प्रमुख कटरा बाजार मृतक मजदूर के घर पहुंचे। उन्होंने गहरा शोक जताते हुए परिवारिजनों को ढांढस बंधाया। उन्होंने रमजान किट के साथ परिवार को खाद्य सामग्री और आर्थिक मदद प्रदान की। पिता और मृतक की बेवा को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। एसडीएम करनैलगंज से बात कर मुख्यमंत्री सहायता कोष से राहत दिए जाने की प्रक्रिया भी शुरू कराई। श्री खां ने कहा कि इस वक्त मजदूर बेहद बुरे हालात से गुजर रहे हैं। केंद्र और राज्य सरकारों को तत्काल कोई बेहतर राहत के इंतजाम करने चाहिए। उनके साथ
युवा नेता सुफियान खां, सभासद कटरा बाजार फरमान खां, प्रधान हरसिंगपुर सुल्तान अहमद, लाल चंद गौतम, बीडीसी नकछेद यादव, छेड़ी लम्बरदार, सन्दीप यादव, गुरचरण गौतम आदि मौजूद रहे।
ab tak tv news channel live.......मृतक मजदूर के घर पहुंच कर बसपा नेता ने पोंछे परिवार के आंसू गोण्डा
By -
May 11, 2020