लखनऊ, 7 मई 2020। डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ लोक निर्माण विभाग के अध्यक्ष इं. हरिकिशोर तिवारी ने प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग को पत्र लिखकर विभागीय अवर अभियंताओं को प्रशासनिक ड्युटी से मुक्त किये जाने की मांग की है। उनका तर्क है कि जब विभाग द्वारा विकास कार्य शुरू करा दिये गए है तो इसके लिए फील्ड और कार्यालय स्तर पर अवर अभियंताओं की विभाग में जिम्मेदारी और जरूरत बढ़ गई है।
श्री तिवारी द्वारा प्रमुख सचिव को लिखे गए पत्र में कहा गया है कि दो मई को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं कैबिनेट मंत्री लोक निर्माण विभाग की अध्यक्षता में हुई वीडियों कान्फ्रेसिंग में यह निर्देश दिये जा चुके है कि प्रदेश में विभागीय कार्य पुनः तत्काल प्रारम्भ किये जाए। इस निर्देश के अनुपालन में प्रदेश के समस्त जनपदों में विभागीय निर्माण कार्यों को गुणवत्ता पूर्व और सरकार द्वारा कोविड 19 संदभ में जारी गाइड लाइन के अनुसार अनुपालन और शीघ्र कार्यो को शुरू कराने का दबाव है। जबकि दूसरी तरफ प्रदेश में अधिकांश अवर अभियंता वर्तमान समय में जिला प्रशासन द्वारा सेक्टर मजिस्ट्रेट, प्रशासनिक अधिकारी के रूप में जिले के बार्डर, हाॅटस्पाॅट क्षेत्रों, क्वारेटाइन सेक्टर, राशन वितरण और कम्युनिटी किचेन आदि का प्रशासनिक कार्य देख रहे है। जबकि संघ द्वारा विगत 17 अप्रैल 2020 को विभागीय कार्यो को प्रारम्भ किये जाने की अनुमति दिये जाने के सम्बंध में विभिन्न व्यवहारिक समस्याओं के बारे में विभाग को विस्तृत रूप से अवगत कराया गया था कि जिसमें क्रमांक 12 पर इस समस्या का विशिष्ट उल्लेख करते हुए अवगत कराया जा चुका है कि अवर अभियंताआंे को बिना प्रशासनिक ड्युटी से मुक्त किये विभागीय निर्माण कार्य कराना सम्भव नही होगा। क्योकि सर्कुलर के अनुसार विभाग के अधिकांश महत्वपूर्ण कार्यों पर अवर अभियंताआंे की शतप्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि प्रमुख अभियंता विभागाध्यक्ष ने जिला प्रशासन से कोविड 19 में प्रशासनिक कार्य देख रहे अवर अभियंता की सूची तो मांग ली लेकिन अब तक प्रशासनिक कार्य देख रहे अवर अभियंताओं को प्रशासनिक ड्युटी से मुक्त नही किया गया।
सेवा में,
अवर अभियंताओं को प्रशासनिक ड्युटी से मुक्ति की मांग.....ab tak tv news channel liveअब तक टीवी न्यूज चैनल लाइव
By -
May 08, 2020