सीतापुर- भारत परिषद के संरक्षक एवं फिल्म कलाकार अन्नी मेहरोत्रा की धर्मपत्नी ममता मेहरोत्रा का 61वा जन्म दिवस पर निधन हो गया। वह लम्बे समय से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से लड़ रही थी उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार लाक डाउन का पालन करते हुए गोपाल घाट में किया गया। इस घड़ी मे रत्नेश द्विवेदी, डॉ वीरेन्द्र आर्या, आकाश राय, कमलेश मेहरोत्रा, डा0 याकूब खान, सुधांशु मिश्रा, अमरीश दीक्षित, अजीत सक्सेना, विनीता सिंह, पूजा सिंह, निहारिका श्रीवास्तव, डॉ राजीव मिश्रा, राम कुमार कटियार, शशि तिवारी, दिनेश परासर, डॉ शांति स्वरुप रस्तोगी, शिव बालक त्रिवेदी, नीलम चैरसिया, वाए एन मिश्रा, प्रियंका मिश्रा, अनुज त्रिवेदी, जुनैद शेख, दीपक विश्वास सहित संगठन के पदाधिकारी एवं रंगमंच कलाकारो ने दुख प्रकट करते हुए अन्नी मेहरोत्रा एवं उनके परिवार को सांत्वना दी।