आज दिनांक 07-05-2020 को -जनपद कुशीनगर के थाना नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के ग्राम सभा मड़ारबिन्दवलिया के क्रान्ती चौरहा पर रह रहे 20 वी वाहिनी पी0ऐ0सी0 कैम्प का निरीक्षण किऐ तथा घुघली बार्डर पुल का दौरा किया तथा उन्होने बार्डर से आने जाने वाले लोगो के बारे में जानकारी ली तथा लोगो की समस्या सुना गया तथा बताया गया की हम लोगो का मेन बाजार घुघली पड़ता है हम लोग दवा से लेकर रोज मर्रा तक की सामान्य घुघली बाजार से लेते है ऐसे स्थिति में हम लोगो को कुछ समय के लिऐ राहत दी जाय एस0पी0महोदय ने कहा ठीक है लेकिन बिना जरुरी वाले लोग घर से वाहर न निकले तथा साथ में थानाध्यक्ष नेबुआ नौरंगिया श्री उमेश कुमार गुर्जर हे0कास्टेबल मनोज सिंह सहित क्रान्ती चौरहा पे रह रहे दिवान हीरालाल गुप्ता व चन्द्रशेखर वर्मा कास्टेबल मुलायम यादव तथा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मोती लाल मद्धेशिया विवेक मिश्र आदि लोग रहे।
रिपोर्ट-रमेश प्रसाद
अब तक टी वी चैनल कुशीनगर
एस0पी0कुशीनगर विनोद कुमार मिश्र द्धारा कुशीनगर व महराजगंज बार्डर का किया गया दौरा,
By -
May 08, 2020